गृहमंत्री विज ने जारी की रिपोर्ट

चंडीगढ़, 19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस ने एक सप्ताह तक प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 5025 चालान किए हैं, जिसमें लेन ड्राइविंग के 2757, रांग साइड ड्राइविंग के 2201 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 67 चालान शामिल है।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 1119 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 440, रांग साइड ड्राइविंग के 673 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 6 चालान किए गए। इसी कडी में पानीपत में कुल 673 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 484, रांग साइड ड्राइविंग के 162 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 27 चालान किए गए। इसके अलावा, अंबाला में कुल 457 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 356, रांग साइड ड्राइविंग के 101 चालान किए गए।

उन्होंने बताया कि कैथल में कुल 121 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 48, रांग साइड ड्राइविंग के 72 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया। सिरसा में कुल 105 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 60, रांग साइड ड्राइविंग के 44 और अंडर ऐज ड्राइविंग एक चालान किया गया। कुरूक्षेत्र में कुल 110 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 93, रांग साइड ड्राइविंग के 14 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए। मेवात में कुल 171 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 166, रांग साइड ड्राइविंग के 4 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया।

इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि रोहतक में कुल 69 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 9, रांग साइड ड्राइविंग के 59 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया। करनाल में कुल 205 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 102, रांग साइड ड्राइविंग के 102 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया। हिसार में कुल 133 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 68, रांग साइड ड्राइविंग के 65 चालान किए गए। यमुनानगर में कुल 152 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 86, रांग साइड ड्राइविंग के 64 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 2 चालान किए गए।

विज ने बताया कि झज्जर में कुल 191 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 125, रांग साइड ड्राइविंग के 66 चालान किए गए। गुरूग्राम में कुल 86 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 17, रांग साइड ड्राइविंग के 66 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए। सोनीपत मेें कुल 69 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 46, रांग साइड ड्राइविंग के 22 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया।

भिवानी में कुल 246 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 112, रांग साइड ड्राइविंग के 133 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया। पंचकूला में कुल 159 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 60, रांग साइड ड्राइविंग के 98 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया।

उन्होंने बताया कि चरखी-दादरी में कुल 157 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 99, रांग साइड ड्राइविंग के 58 के चालान किए गए। नारनौल में कुल 349 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 189, रांग साइड ड्राइविंग के 160 चालान किए गए। रेवाडी में कुल 66 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 27, रांग साइड ड्राइविंग के 39 के चालान किए गए। जींद में कुल 125 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 53, रांग साइड ड्राइविंग के 67 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 5 चालान किए गए।

हांसी में कुल 80 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 38, रांग साइड ड्राइविंग के 40 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 2 चालान किए गए। फतेहाबाद में कुल 111 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 44, रांग साइड ड्राइविंग के 60 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 7 चालान किए गए। पलवल में कुल 71 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 35, रांग साइड ड्राइविंग के 32 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 4 चालान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

Updated On 20 Sep 2023 12:12 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story