कैथल, 19 सितंबर (हि.स.)। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन में दाखिला दिलाने के नाम पर रुपए लेकर फोटो स्टेटस संचालक ने एक युवती को फर्जी रोल नंबर पकड़ा दिया। युवती जब फर्जी रोल नंबर लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षा ब्रांच में पूछताछ करने पर उसे उसके साथ की गई धोखाधड़ी का यकीन हुआ। पुलिस ने मंगलवार को फोटो स्टेट संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

गांव खेड़ी लाम्बा निवासी सलीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीए द्वितीय वर्ष दूरस्थ शिक्षा कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी की छात्रा है। उसने अपना बीए द्वितीय की परीक्षा का आवेदन करने के लिए माण्डी फोटो स्टेट कलायत के दीपक के पास जुलाई 2022 में फार्म भरवाया था, जिसकी एवज में उसने नकद व यूपीआई के माध्यम से 3500 रूपए का भुगतान किया था। उसने रसीद देते हुए कहा था कि उसका प्रवेश परीक्षा पत्र घर पहुंच जाएगा। वह 1 जून 2023 को दीपक की फोटो स्टेट की दुकान पर अपने रोल नंबर के बारे में पूछताछ करने पहुंची तो दीपक ने कुछ देर बाद उसे उसका रोल नंबर निकाल कर दे दिया, जिसमें परीक्षा केंद्र गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल दिखाया गया था। जब वह 4 जुलाई 2023 को परीक्षा केंद्र पर पंहुची तो परीक्षा पर्यवेक्षक ने कहा कि उसका रोल नं. इस परिक्षा केन्द्र में नहीं है। इस बारे में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जाकर पता करें। जब उसने यूनिवर्सिटी में जाकर पता किया तो उसे बताया गया कि यूनिवर्सिटी ने इस सीरीज का कोई भी रोल नंबर जारी ही नहीं किया। तब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जांच अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि फोटो स्टेट संचालक दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/सुमन/संजीव

Updated On 20 Sep 2023 12:11 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story