रेवाड़ीः प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

रेवाड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के गांव नांगल पठानी के समीप एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह दोनों के शव हिसार रूट पर नांगल पठानी स्टेशन के पास रेलवे लाईन पर क्षत विक्षत हालत में पड़े मिले। दोनों एक दिन पहले घर से लापता हुए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के गांव धनिया निवासी सोहित और महिला पिंकी एक दिन पहले घर से लापता थे। परिजनों ने दोनों की तलाश भी थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दोनों ने मंगलवार की सुबह जिले के कस्बा कोसली में पड़ने वाले नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के पास हिसार-मथुरा के बीच चलने वाली ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोहित अविवाहित था। सूचना के बाद धनिया गांव से दोनों के परिवार के लोग नागरिक अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
