रेवाड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में मंगलवार को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में सरकारी स्कूल के टीचर की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में एयरबैग खुलने की वजह से उसके चालक की जान बच गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव बोड़िया कमालपुर निवासी अरूण कुमार दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव कापड़ीवास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक कार्यरत थे। अरूण कुमार अपनी कार में स्कूल से द्वारकाधीश सोसाइटी स्थित फ्लैट पर जाने के लिए निकले थे। उनके पीछे-पीछे स्कूटी पर कापड़ीवास के ही सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापक सुभद्रपाल भी चल रहे थे। वे भी इसी द्वारकाधीश सोसाइटी में रहते है। सुभद्रपाल ने बताया कि जैसे ही अरूण कुमार ने कापड़ीवास-भिवाड़ी हाइवे से अपनी कार को सर्विस लेन पर उतारा तो सामने भिवाड़ी की तरफ से एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार आ रही थी। कार ने अरूण कुमार की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों कारें आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

अध्यापक सुभद्रपाल ने बताया कि टक्कर लगने के बाद कार के एयरबैग खुल गए। वहीं अध्यापक अरूण कुमार अपनी कार में ही फंसे रहे। उनके सिर और माथे पर गंभीर चोटें लगी और काफी खून बह रहा था। सुभद्रपाल ने अपने स्कूल स्टाफ को हादसे की सूचना दी। इसके बाद अरूण कुमार को फौरन भिवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गंभीर अवस्था में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने अरूण कुमार को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और उसके बाद अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफतार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम

Updated On 20 Sep 2023 12:11 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story