किसानों ने कोर्ट में केस चलने का दिया हवाला, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल रहा मौजूद

फतेहाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। जिले के जाखल खंड के गांव तलवाड़ी में एनजीटी के निर्देशों पर जल संरक्षण के लिए बनाए जाने वाले वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट व तालाब की खुदाई का काम शुरू करने के लिए पहुंचे प्रशासनिक अमले को मंगलवार को तीसरी बार खाली हाथ वापिस जाना पड़ा। प्रशासन द्वारा अब तक यहां पर खुदाई के लिए तीन बार काम शुरू करने का प्रयास किया गया, परन्तु ग्रामीणों के विरोध के चलते यह कार्य अधर में ही लटक रहा है।

बता दें कि ग्रामीणों इस जगह तालाब खुदाई का पिछले काफी समय से विरोध करते आ रहे है। ग्रामीण इस तालाब को गांव से दूर पड़ी पंचायत की भूमि पर बनाने की बात कर रहे है। इस बार दोबारा विरोध की आशंका के मध्यनजर पहले से ही सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट परविंदर सिंह, खंड कृषि अधिकारी टोहाना, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी एसडीओ धर्म सिंह, टोहाना पुलिस उप अधीक्षक शमशेर सिंह के साथ अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। इसके साथ ही पुलिस के करीबन 100 कर्मचारियों को भी तैनात किया गया था, जिसमे महिला पुलिस कर्मचारी भी शामिल थी। जब प्रशासन द्वारा तलाब की खुदाई का काम शुरू किया गया तो गांव के लोग इसके विरोध में आ गए। ग्रामीणों ने इसे लेकर नारेबाजी करना भी शुरू कर दिया। गांव के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह तालाब बनाया जा रहा है, उस जगह पर कोई औचित्य नहीं है। यहां पर तालाब बनने से ग्रामीणों को दुर्गंध का भी सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन इसे गांव से दूर पड़ी जगह पर बनाए ताकि गांव के किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पैदा न हो। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां से उत्तम सिंह, गमदुर सिंह, जगसीर सिंह, नाजर सिंह, अजय कुमार सहित भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। बता दें कि गांव के किसानों द्वारा इसे लेकर कोर्ट में स्टे लेने के लिए जिला सत्र न्यायालय फतेहाबाद में केस दायर किया हुआ है, जो कि 3 अक्टूबर के लिए विचारधीन है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

Updated On 20 Sep 2023 12:11 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story