रेवाड़ीः व्यापारी ने किया सुसाइड, तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

रेवाड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। रेवाड़ी शहर में मोबाइल शॉप चलाने वाले एक व्यापारी ने मंगलवार को अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। व्यापारी सुबह दुकान पर गया था। दोपहर को वापस आकर सीधे वह घर के ऊपर बने कमरे में गया और चुन्नी से फंदा लगा लिया। उसकी 3 छोटी बेटियां हैं। कपिल द्वारा सुसाइड करने से उसके परिवार का रो-रोकर बुराहाल बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय कपिल ठुकराल ने मॉडल टाउन में मोबाइल शॉप की हुई थी। सुबह वह रोजाना की तरह घर से दुकान पर गया था। दोपहर करीब 12 बजे वह दुकान से घर आया और सीधे ऊपर बने कमरे में चला गया। उस वक्त उसकी बेटियां स्कूल गई हुई थी। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आया तो परिवार के लोग ऊपर कमरे पर पहुंचे तो वह चुन्नी से लगाए फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने उसे नीचे उतारकर ट्रॉमा सेंटर में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद गोकल गेट चौकी पुलिस पहले कपिल के घर पहुंची और जांच के बाद सीधे ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में लिया। कपिल के खुदकुशी करने के पीछे क्या कारण रहे इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कपिल द्वारा सुसाइड करने से उसके परिवार का रो-रोकर बुराहाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम
