फरीदाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन व उनकी टीम ने डेढ़ लाख रुपए के चेक बाउंस के मुकदमे में भगोड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नीरज है, जो फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है।

आरोपी के खिलाफ नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कोर्ट में केस चल रहा था, जिसमें आरोपी ने एक जानकर के साथ करीब 1.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। मई 2023 में अदालत के आदेश अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर 8 थाने में आरोपी के खिलाफ पीओ का मुकदमा दर्ज किया गया था। एनआईटी थाने की टीम ने आरोपी को एनआई एक्ट के एक अन्य मुकदमे में गिरफ्तार किया। इसके पश्चात सेक्टर 8 पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अपने मुकदमे में पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 10 से अधिक लोगों के साथ इस प्रकार की पैसों की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने बताया कि इस प्रकार उसने कई लोगों के साथ करीब 10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी जिससे पैसे लेता है उन्हें उससे ज्यादा रकम का चेक दे देता है और जब वह व्यक्ति बैंक में चेक लगता है तो आरोपी के खाते में पैसे नहीं मिलने पर चेक बाउंस हो जाता है। वह व्यक्ति जब आरोपी से पैसे वापस मांगता है तो वह पैसे वापस नहीं करता और पैसे देने से इनकार कर देता है। उक्त मामलों में आरोपी कई बार जेल की सजा भी कट चुका है। प्राथमिक पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

Updated On 20 Sep 2023 12:10 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story