पटौदी के भोरा कलां में एसटीपी के लिए बिछेगी पाइप लाइन

सीएम ने दी मंजूरी
चंडीगढ़, 19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम जिले की पटौदी तहसील के भोरा कलां में महाग्राम योजना के तहत 4 एमएलडी एसटीपी के लिए पाइप चैनल बिछाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है, जिसकी अनुमानित लागत 9.38 करोड़ रुपये होगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इस योजना को स्वीकृति दे दी है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महाग्राम योजना शहरी क्षेत्रों की तरह चयनित गांवों में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार का अपना एक नया कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि भोरा कलां में 4 एमएलडी एसटीपी के लिए पाइप चैनल उपचारित अपशिष्ट को एसटीपी पटौदी तक ले जाएगा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सोहना के तहत सिंचाई विभाग एसटीपी चैनल/ड्रेन नंबर 08 में अंतिम निपटान करेगा। उन्होंने आगे बताया कि पाइप चैनल की लंबाई 9.8 किलोमीटर होगी और पाइप चैनल की डिस्चार्ज क्षमता 4 एमएलडी यानी 1.63 क्यूसेक होगी। परियोजना को अब वित्तपोषण के लिए नाबार्ड के पास भेजा जाएगा।
हिसार के सेक्टर-33 में होगा नए सब-स्टेशन का निर्माण
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएन) बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में और सुधार करने के मद्देनजऱ हिसार के सेक्टर-33, भाग-1 में 2.16 एकड़ क्षेत्र भूमि में 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण करेगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-33, पार्ट-एक, हिसार में 33 केवी सब स्टेशन के निर्माण के लिए 7513.95 वर्ग मीटर भूमि आरक्षित है जिसे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएन) को 19 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से आवंटित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
