सोनीपत, 19 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक की, जिसमें अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों का मूल मंत्र दिया कि जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाएं।

पुलिस आयुक्त बालन ने कहा कि गांव, वार्डों में ग्राम प्रहरी और सहायक प्रहरी नियुक्त किए हैं। जनसंख्या के हिसाब से पुरूष, स्त्री, बच्चे, नौजवान, वरिष्ठ नागरिक, गांव में मकानों की संख्या, गांव की थाना से दूरी, क्षेत्रफल, गांव के सरपंच, वार्ड पार्षद, मैम्बर पंचायत, नम्बरदार, चौकीदार, आशा वर्कर, प्रमुख व्यक्तियों के नाम, गांव में चल रहे शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थान, अखाड़े व हॉस्टल इत्यादि की गतिविधियों के सम्बन्ध में भी रिकार्ड तैयार किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी विवरण अपने पास रखेंगे। जरुरत पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जा सके। गांव, वार्ड में नशा तस्कर जैसे अवैध शराब, स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, हेरोईन आदि के बारे में जानकारी एकत्रित करेंगे। नशीले पदार्थों का सेवन करके लडाई झगडा करने वालों का रिकॉर्ड रखेगे।

ऐसे व्यक्ति जो आपस में गुटबाजी बनाकर कानून एवं व्यवस्था को खराब करने की स्थिति उत्पन्न करते हैं, उनका रिकॉर्ड रखा जाएगा। शरारती तत्व जो किसी संगठन, धर्म या जाति के नाम पर लोगों को भड़का कर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, उन पर भी नजर रखी जायेगी। आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति जो किसी गैंगवार या आपराधिक संगठन से संबंध रखते है उनका रिकॉर्ड रखेंगे। सोशल मीडिया से सामाजिक सौहार्द को बिगाडने वाले एक्टिव व्यक्ति तथा ऑनलाईन धोखाधडी, ठगी करने वाले मामलों पर निगरानी रखेंगे। जमीनी विवाद या किसी अन्य विवाद के कारण पुरानी रंजिश वालों पर निगरानी रखेंगे, ताकि अपराधों रोक लगे। स्कूल छोड़ चुके बच्चों को स्कूल में जाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि आपराधिक गैंग के सदस्य ना बनें।

शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर थाना में आता है तो उसकी शिकायत को सहजता से सुनकर उसकी शिकायत की पावति रसीद उसको दें। शिकायत का इन्द्राज सीसीटीएनएस में किया जाए। दीपावली से पूर्व अपने थाना के भवन व प्रांगण का मुरम्मत करवा लें। तथा सभी साफ सुथरी वर्दी में रहकर आम जनता के हित के लिए काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

Updated On 20 Sep 2023 12:10 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story