- कच्छ जोन में सबसे ज्यादा 144.80 फीसदी बरसे बादल

अहमदाबाद, 19 सितंबर (हि.स.)। इस साल मानसून के दौरान गुजरात में औसत 99.27 फीसदी वर्षा हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक कच्छ जोन में 144.80 फीसदी, सौराष्ट्र जोन में 117.38 फीसदी, उत्तर-गुजरात जोन में 94.56 फीसदी, दक्षिण-गुजरात जोन में 87.23 फीसदी और पूर्व-मध्य गुजरात जोन में 94.56 फीसदी बारिश हो चुकी है। राज्य में पिछले तीन-चार दिनों से जारी बारिश मंगलवार को सुबह से ही हो रही है।

राज्य के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे से दिन के 12 बजे तक 113 तहसीलों में बारिश हुई है। इसमें कच्छ जिले की रापर तहसील में सर्वाधिक 4 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा मोरबी के मालिया में 86 मिमी, हलवद में 73 मिमी, मोरबी में 66 और टंकारा में 51 मिमी बारिश हुई। इस तरह इन 4 तहसीलों में 2 इंच से अधिक वर्षा होने की रिपोर्ट मिली है।

मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान जूनागढ़ की विसावदर तहसील में सर्वाधिक 302 मिमी यानी कुल 9 इंच बारिश हुई। राज्य के अन्य 2 तहसीलों में 7 इंच वर्षा हुई है। इसमें जूनागढ़ जिले की मेंदरडा तहसील और पाटण की राधनपुर तहसील में 194 मिमी बरसात हुई। मेहसाणा जिले के बेचराजी में 172 मिमी, बनासकांठा के भाभर में 171 मिमी, मेहसाणा में 164 मिमी यानी राज्य के इन 3 तहसीलों में 6 इंच से अधिक बारिश हुई। जूनागढ़ की वंथली तहसील में 148 मिमी यानी कुल 5 इंच से अधिक वर्षा हुई।

राज्य की अन्य 7 तहसीलों में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है। इसमें बनासकांठा जिले के दियोदर में 111 मिमी, डीसा में 110 मिमी, अमरेली के बगसरा, जूनागढ शहर में 105 मिमी, मेहसाणा के विसनगर में 104 मिमी और कच्छ के रापर में 102 मिमी. बारिश हुई। इसके अलावा राज्य की अन्य 19 तहसीलों में मूसलाधार बारिश हुई। इसमें मेहसाणा जिले की विजापुर तहसील में 96 मिमी, बनासकांठा के थराद में 94 मिमी, वडगाम में 93 मिमी, साबरकांठा के इडर में 91 मिमी. बारिश हुई है।

आंकड़ों के अनुसार सुरेन्द्रनगर के ध्रांगध्रा व मेहसाणा के सतलासणा में 90 मिमी, गिर सोमनाथ के कोडिनार में 86 मिमी, जूनागढ़ के मालिया हाटिना में 84 मिमी, पाटण के चनास्मा में 84 मिमी, बनासकांठा के दांतीवाडा में 83 मिमी, मेहसाणा के खेरालू व बनासकांठा के दांता में 81 मिमी, मोरबी के हलवद व पाटण के सामी में 80 मिमी, सूरत के पलसाणा में 78 मिमी, आणंद के सोजित्रा में 77 मिमी, पाटण के हारिज में 76 मिमी, गिर सोमनाथ के तलाला व मेहसाणा के वडनगर में 75 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा राज्य की अन्य 30 तहसीलों में 2 इंच से अधिक बारिश हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ध्रुवी पटेल/बिनोद/सुनीत

Updated On 20 Sep 2023 12:10 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story