प्राइम वीडियो ने आज अपने सबसे प्रतीक्षित मेडिकल ड्रामा ‘मुंबई डायरीज़’ के दूसरे सीज़न का ट्रेलर जारी किया। दूसरा सीज़न पहले सीज़न की घटनाओं के कुछ महीनों बाद शुरू होता है, जब बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के कर्मचारियों को पूरे दिन की मूसलाधार बारिश और उसके बाद हुई तबाही के कारण नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

निखिल आडवाणी द्वारा क्रिएटेड और निर्देशित यह मेडिकल ड्रामा एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा निर्मित है। इस सीरीज़ में पिछले सीज़न के बेहद वर्सेटाइल कलाकारों कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी की वापसी हुई है, और साथ ही इसमें परमब्रत चट्टोपाध्याय और रिद्धि डोगरा जैसे नए कलाकार भी शामिल हैं। 6 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

अभिनेता मोहित रैना कहते हैं, “मैं मुंबई डायरीज़ के दूसरे सीज़न को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह अब तक एक शानदार यात्रा रही है और मुझे लगता है कि इस सीज़न में दर्शकों को डॉ. कौशिक के व्यक्तित्त्व का एक अलग पहलू देखने को मिलेगा। पहले सीज़न में हमने अपने केरेक्टर्स और अस्पताल के माहौल को स्थापित किया और अब सीज़न दो में हम अपने केरेक्टर्स के पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में और भी गहराई से उतर रहे हैं। इसमें मेडिकल केसेस ज्यादा कॉम्प्लेक्स हैं, रिश्ते ज्यादा प्रगाढ़ हैं और बाढ़ से हुई तबाही के कारण ड्रामा को नई ऊंचाइयों पर ले जाया गया है। एम्मे की टीम प्राइम वीडियो और निखिल ने एक ऐसा शो बनाया है, जो वास्तव में दर्शकों को बांधे रखेगा। मैं एक बार फिर दुनिया भर के दर्शकों के साथ इस यात्रा में हमारे साथ जुड़ने के लिए बेताब हूं।”

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

Updated On 29 Sep 2023 12:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story