✕
अवैध खनन और परिवहन मामले में पांच डंपर से चार लाख 90 हजार रुपए वसूला गया जुर्माना
By Agency FeedPublished on 26 May 2023 1:34 PM GMT

x
किशनगंज,26 मई (हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के साबोडांगी के समीप ओवरलोड वाहनों का जखीरा लगा हुआ शुक्रवार को पाया गया। सूचना के आधार पर सुखानी थानाध्यक्ष रामलाल भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई डंपर को जब्त किया। जिसके बाद खनन विभाग के खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह और एमबीआई घटनास्थल पर पहुंचे जिसमें से 5 ओवरलोड वाहनों पर विधिवत फाइन किया गया। वही दो अवैध खनन डंपर जिसके पास रॉयल्टी नहीं पाया गया उस पर भी फाइन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि दो ऐसे डंपर पाये गये, जिनके पास रॉयल्टी नहीं मिला जिसके बाद करीब 2.25 रुपया का फाइन किया गया है। यानी कुल फाइन चार लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

Agency Feed
Next Story