रायगढ़ 19 सितंबर (हि.स. ) ( अपडेट) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक में डकैतों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजमा दिया है। बैंक में 7 आरोपित पहुंचे और लॉकर में रखे साढ़े 7 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना सुबह 9. 30 बजे की है। सूचना पर रायगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलार सुबह 9.30 बजे बैंक के अंदर मैनेजर और स्टाफ बैंक खुलने के बाद अपने काम की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक 5 से 7 आरोपित बैंक के अंदर पहुंच गए। वारदात के समय बैंक का सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया था जिसका भरपूर फायदा डकैतों ने उठाया। डकैतों ने बैंक में घुसते ही वहां मौजूद पांच लोगों को कमरे में बंद कर दिया और बैंक मेनेजर को चाकू मार कर घायल कर दिया। डकैत साढ़े सात करोड़ रुपये लूट कर फरार हो गए। इधर पुलिस को खबर लगते ही डीआईजी राम गोपाल गर्ग, एसएसपी सदानद कुमार , एएसपी संजय महादेवा, एसडीओपी सायबर ब्रांच दीपक मिश्रा, टी आई शनीप रात्रे के साथ कोतरा रोड जूटमिल टीआई सहित फोरेंसिक विशेषज्ञ एवं पुलिस टीम जांच में जुटी है।

मामले में रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि डकैत मोटर सायकल में आए थे और वे अपने पास देशी कट्टा रखे हुए थे। डकैत 25 से 30 साल के युवक हैं। बैंक में पहुंचते ही उन्होंने कट्टा दिखाकर मोजूद लोगों को धमकाया और सभी को कमरे में बंद कर दिया था, जिस तरीके से डकैती की गई उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि डकैतों ने पहले रेकी की है, उसके बाद लूट को अंजाम दिया है। बैंक में सुबह होने से ग्राहकों की भीड़ नहीं होने का भी पूरा फायदा डकैतों ने उठाया ।

सीसीटीवी कैमरे में कैद लूट की वारदात

डकैतों द्वारा वारदात को बड़े आराम से अंजाम दिया है, इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें काले कपड़े पहने एक युवक मोटर सायकल पर काला बैग रखता नजर आ रहा है। उसके बाद वह फिर से बैंक में जाता है और दूसरे साथी के साथ दो और बैग लेकर वापस आता है और दोनों युवक मोटरसायकल में बैठकर आराम से ढीमरापुर की ओर चले जाते है।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / गेवेन्द्र

Updated On 20 Sep 2023 12:00 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story