नवादा, 29 सितम्बर(हि. स.)। पुलिस की सहयोग से आर्थिक अपराध विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को नवादा जिले के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मौके से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग STET परीक्षा के अभ्यर्थियों से उनकी परीक्षा में कम नंबर आने की बात बोलकर एवं लोन दिलाने के नाम पर लोगों को कॉल करके ठगी करने का काम किया करते थे.

पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल, नगद 5 लाख 50 हजार रुपये, STET परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की मोबाईल तथा रौल नम्बर के साथ सूची एवं लोन हेतु झांसा देने से संबंधित मोबाईल नम्बर / डाटा को आर्थिक अपराध की टीम ने बरामद किया है.

बताया जाता है की संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा अन्य राज्यों में पूर्व में किये गये साइबर ठगी से संबंधित मामले भी NCRP साइबर पोर्टल पर पाया गया है, आर्थिक अपराध की टीम द्वारा इस संबंध में संबंधित राज्यों को सूचित किया जा रहा है.आर्थिक अपराध की विशेष टीम के हत्थे चढ़े साइबर ठग शिशुपाल कुमार,कन्हैया प्रसाद,श्याम सुंदर और कृष्ण मुरारी बताए जाते है .सभी नवादा जिले के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के बताए जाते है.

इस मामले में ईओयू ने एफआईआर दर्ज की है. इसमें 9 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है,फरार चल रहें अभियुक्तों में सुबोध राउत,चंदन कुमार,गौतम शाह,प्रियांशी कुमार और हिमांशु कुमार शामिल है.जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Updated On 29 Sep 2023 10:56 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story