धमतरी, 26 मई (हि.स.)।टावर लगाने के पर तीन लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को रायगढ़ से पकड़कर लाया गया है। आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 61 वर्षीय जगत पाल निवासी चोरभटटी से कुछ लोगों ने एयरटेल कंपनी का टावर लगाने की धोखाधड़ी की थी। जिसमें प्रार्थी ने आरोपितों के खाते में 3 लाख 36 हजार रुपये जमा कराया था। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सायबर तकनीकी सेल के सहायता से उक्त आरोपितों की पतासाजी की गई। मोबाईल नंबर एवं खाता नंबर धाराको के विरूद्ध थाना पुसौर जिला रायगढ में धारा 420 भादवि में अपराध पंजीबद्ध होने से वर्तमान में प्रकरण के नौ आरोपित जिला जेल रायगढ में निरूद्ध है।

उक्त प्रकरण में जिला जेल रायगढ में निरूद्ध आरोपितों स्नेहा पाल उम्र 25 वर्ष रामलाल आगरवाल लेन मुचदुत अपार्टमेंट के सामने घोषपारा थाना बडानगर कोलकत्ता, बीना साव 26 वर्ष राजरहाट केस्टोपुर माझरपारा मां तारा अपार्टमेंट मकान नंबर 32/ एल / बी थाना लेकटाउन, पूजा राय 26 वर्ष राजरहाट नारायणपुर पल्ली श्री संघ दमदम, दिपिका मण्डल 26 वर्ष 115 / दत्ताबाद रोड सार्टलेक कोलकाता, इन्द्रोजित दास 26 वर्ष चिनार पार्क पोडिया वार्ड 12 थाना बागुई आटी, शमसुद हुसैन उम्र 19 वर्ष उर्फ रिंकु पता 83-ए/एच / 41 बेलगछिया रोड कोलकाता थाना उल्टाटांगा, वरूण सिंह 39 वर्ष साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार, अशीमाराय 30 वर्ष पता दत्ता रोड बागपारा अपोलो अस्पताल के सामने थाना विधानगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ परगना पश्चिम बंगाल और सलोनीप्रिया सिंह पति वरुण सिंह साकिन मोतीहारी बोकाने कला पूर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार जिला जेल रायगढ में निरूध्द है।

उक्त ठगी के संबंध में पूछताछ कर साक्ष्य संकलित करने हेतु आरोपितों का प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से थाना कुरूद से पुलिस टीम जिला जेल रायगढ भेजा गया था। 25 मई को सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर कुरूद लाया गया। धारा 420, 34 भादवि0 के सबंध में पूछताछ कर साक्ष्य संकलित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपा केवट, उपनिरीक्षक महेश साहू स उनि संतोषी नेताम, प्रआर, लोकेश नेताम आरक्षक मनोज सिन्हा, राजू भारद्वाज , मिथिलेश तिवारी पुलिस लाईन धमतरी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

Updated On 26 May 2023 8:44 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story