सीआईडी ने झुंझुनूं में पकड़वाया 31 किलो 500 ग्राम गांजा

जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर झुंझुनू जिले की पचेरी कलां थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी में एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस में सवार दो अंतर राज्य तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 31 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। दोनों तस्कर नागालैंड के दीमापुर से गांजा झुंझुनू ला रहे थे। इनकी सूचना पर इनके सरगना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नागालैंड से गांजा तस्करी कर कुछ युवक प्रदेश में सप्लाई करते हैं। सूचना पर झुंझुनू जिले सिंघाना-नारनौल रोड पर नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की संदिग्ध प्राइवेट स्लीपर बस को रुकवाया गया। बस में बैठे दो युवक पुलिस को देकर घबरा गए। दोनों युवकों ने अपने पैरों के बीच एक-एक पिट्ठू बैग दबा रखा था।
एडीजी ने बताया कि अनिल सिंह (33) निवासी सूरजगढ़ और दीपक मेघवाल (27) निवासी सूरजगढ़ जिला झुंझुनू को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 प्लास्टिक के पैकेट से कुल 31 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में यह अवैध मादक पदार्थ गांजा नागालैंड के दीमापुर से गांजा नंदकिशोर नाम के व्यक्ति से लोटिया निवासी कपिल मेघवाल के लिये लाना बताया। इस सूचना पर पुलिस ने मुख्य तस्कर कपिल मेघवाल को को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कपिल मेघवाल पैसों का लालच देकर गरीब और जरूरतमंद युवकों से मादक पदार्थों की तस्करी करवाता है। पकड़े गए दोनों युवक भी पैसों के लिए नागालैंड से गांजा ला रहे थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्कर वापस आने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन करवाते हैं, जबकि आते बस या अन्य साधनों से हैं। हर बार अपना आने-जाने का रास्ता बदलते रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
