डूंगरपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक कार से तीन सौ किलो चांदी के साथ ही 24 लाख से ज्यादा का कैश बरामद किया है वहीं तस्करी में लिप्त दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। तस्कर अवैध चांदी और कैश को आगरा से गुजरात के राजकोट ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि अवैध चांदी की तस्करी को लेकर सूचना मिली थी। इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के साथ पुलिस टीम ने राजस्थान- गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक स्कोडा कार को रुकवाया। कार में ड्राइवर समेत दो लोग बैठे हुए थे। दोनों ने आगरा से गुजरात के राजकोट जाना बताया, लेकिन पुलिस पूछताछ में दोनों घबरा गए। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। पुलिस को एक बार कार में कुछ नहीं मिला, लेकिन संदेह होने पर कार की सघनता से तलाशी ली तो सीट के नीचे और गुप्त केबिन के अंदर पैकेट छुपे हुए मिले। आरोपितों से इन पैकेट में भरे सामान के बारे में पड़ताल की तो वह सही से जवाब नहीं बता सके, जिस पर पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो चांदी के साथ ही भारी मात्रा में कैश भरा हुआ था। पुलिस ने कार में गुप्त खाने से तीन सौ किलो चांदी जब्त की है, जिसमे चांदी के आभूषण और सिल्लियां शामिल है। जब्त चांदी की बाजार कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए है। इसके अलावा पुलिस को 500-500 रुपये का भारी मात्रा में कैश मिला है, जिसके बाद पुलिस ने कैश को गिनने के लिए मशीन लगाई। जिसकी गिनती करने पर करीब 24 लाख 19 हजार 640 रुपये का कैश जब्त किया है। पुलिस ने गुजरात निवासी कार सवार तस्कर अनीश कुमार और रमेश भाई को गिरफ्तार किया है। चांदी और कैश किसके लिए लेकर जा रहे थे और कहा से लेकर आए, जैसे कई सवालों को लेकर पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस की ओर से जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप

Updated On 28 Sep 2023 11:58 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story