- कुंदरकी थाना प्रभारी बोले फल विक्रेता की शिकायत प्राप्त हुई हैं मामले की जांच की जाएगी

मुरादाबाद, 18 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में सोमवार को एक नोटों के हार विक्रेता से बाइक सवार तीन युवकों ने ₹20,000/- की ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित फल विक्रेता के अनुसार तीनों युवक दस हजार का हार और 10 हजार रुपये नोटों की गड्डी लेकर पेटीएम करने का भरोसा दिया था। जब तक हार विक्रेता को ठगी का अहसास होता आरोपित फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कुंदरकी क्षेत्र निवासी अखलाक की मेन मार्केट में हार की दुकान है। सोमवार शाम तीन युवक बाइक से हार लेने पहुंचे। उन्होंने अखलाक से 10 हजार का हार और 10 हजार के नए नोटों की गड्डी की मांग की। हार विक्रेता ने उन्हें 10 हजार का हार और नए नोटों की 10 हजार की गड्डी उनके हवाले कर दी। आरोपितों ने हार विक्रेता को पेटीएम स्कैन कर दिया। आरोपियों ने पेमेंट चेक करने को कहने के बाद हार विक्रेता अपना फोन उठाया, तब तक आरोपित मेन मार्केट से स्टेशन की तरफ फरार हो गए। हार विक्रेता द्वारा शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए। हार विक्रेता ने बताया कि आरोपियों ने ₹20,600/- ठग लिए।

कुंदरकी थाना प्रभारी शैलेन्द्र ने बताया कि फल विक्रेता की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश

Updated On 19 Sep 2023 1:19 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story