जूस विक्रेता ने पड़ोसी पर वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.80 लाख हड़पने का लगाया आरोप

-एसएसपी ने थाना भगतपुर एसएचओ को मामले में जांच कर कार्रवाई करने के दिए आदेश
मुरादाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। ठेला लगाकर जूस बेचने वाले व्यक्ति ने मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव निवासी ममवाड़ा उर्फ मानपुर व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को दिए शिकायती पत्र में अपने गांव के युवक पर वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.80 लाख हड़पने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि रकम वापसी मांगी तो आरोपित ने रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को एसएसपी ने थाना भगतपुर एसएचओ अमरनाथ वर्मा को मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव ममवाड़ा उर्फ मानपुर निवासी रामकिशोर उर्फ गुड्डू बीए पास है। वह मझोला थाने के सामने जूस का ठेला लगाता है। रामकिशोर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि साल 2018 में गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे बताया कि वन विभाग उसकी अच्छी पकड़ है व उसमें नौकरी के लिए जगह निकली हुई और वह उसको स्थाई रूप से लगवा देगा।
पीड़ित रामभरोसे ने बताया कि इसके बाद आरोपित ने सुबह शाम उसके घर के चक्कर लगाने शुरू कर दिए और दबाव बनाया कि वह वन विभाग में नौकरी लगवा लें। इसके बाद आरोपित ने पीड़ित से नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग तिथियों पर कुल 01 लाख 80 हजार रुपये ले लिए। रकम देने के बाद भी जब काफी समय से ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया तो रामकिशोर खुद वन विभाग में जाकर जानकारी की। पता चला कि कोई वैकेंसी आई ही नहीं थी। जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित के अनुसार उसने आरोपी युवक से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। साथ ही कहा कि यदि अब रकम मांगी तो पत्नी से दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराके जेल भिजवा दूंगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने भगतपुर एसएचओ अमरनाथ वर्मा को जांच के आदेश दिए थे। भगतपुर एसएचओ ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी हैं जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
