एनजीओ संचालक की तहरीर पर ईंट से पीटकर कुत्ते को मारने के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में एनीमल वेलफेयर एनजीओ के संचालक ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित हिमगिरी कालोनी में एक युवक ने कुत्ते को ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एनजीओ संचालक की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज आज थाना पुलिस ने के दर्ज कर लिया।
थाना सिविल लाइंस के हिमगिरी कालोनी में शेखर चौहान एनीमल वेलफेयर नाम से एनजीओ चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वह एनजीओ के माध्यम से लावारिस कुत्तों को दूध और खाना उपलब्ध कराने का काम करते हैं। उन्हें शिकायत मिली थी कि हिमगिरी कालोनी निवासी आरोपित कपिल भाटिया ने एक कुत्ते को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक पहले कुत्ते को उकसाता है। इसके बाद युवक उस पर ईंट से एक के बार एक तीन वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर देता है। आस पड़ोस के लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने उसके साथ भी अभद्रता की। इसके बाद आरोपित युवक वहां से चला गया। कुछ देर बाद कुत्ते ने भी दम तोड़ दिया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आज तहरीर के आधार पर आज आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव तारापुरी बछड़े को लाठी से पीटकर मारने के आरोप में केस दर्ज:
वहीं मुरादाबाद के थाना सोनकपुर देहात के गांव तारापुरी में एक बछड़े को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला भी प्रकाश में आया है। मामले में थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद नामजद आरोपित के खिलाफ मंगलवार को सीएस और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
मुरादाबाद के बिलारी सर्किल के थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव तारापुरी निवासी विशाल चौधरी ने पुलिस दी तहरीर में बताया कि उनके गांव में एक गाय का बछड़ा घूमता रहता था। बीते 17 वह बछड़ा घूमते हुए गांव के ही भूरा के घर के सामने रास्ते पर पहुंच गया। आरोप है कि भूरा ने बछड़े को घेर कर उसके ऊपर लाठियों से हमला किया। एक के बाद एक कई वार बछड़े पर किये जिससे वह मर गया। बछड़े की हत्या करने के बाद भूरा उसे अपनी बैलगाड़ी में लादकर गोशाला के पास ले गया और गड्डा खोदकर दबा दिया था। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित भूरा के खिलाफ गोवध अधिनयम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
