शिमला, 19 सितंबर (हि.स.)। शिमला की जिला अदालत में एक उद्घोषित अपराधी ने भागने की कोशिश की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना निवासी सिद्धार्थ एक मामले में उद्घोषित अपराधी था। पुलिस के पी.ओ. सैल ने हाल ही में उसे गिरफ्तार किया था।

सोमवार को उसे चक्कर स्थित जिला अदालत में मेजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए लाया गया था। इसी बीच उसने अदालत परिसर में छलांग लगाकर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण वह अपनी योजना में सफल नहीं हो सका।

पुलिस के जवानों ने तुरंत उसे दबोच लिया। छलांग लगाने पर अभियुक्त चोटिल हुआ है और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अभियुक्त ने छलांग लगाकर अदालत परिसर से भागने की कोशिश की, लेकिन घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना बालूगंज में आईपीसी की धारा 224 व 504 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Updated On 20 Sep 2023 12:00 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story