रायगढ़ 19 सितंबर 23(हि.स.) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बैंक लूट की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मंगलवार को शहर के ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक में तीन लोग हेलमेट पहनकर बैंक अंदर घुसे और मैनेजर पर चाकू से हमला कर बैंक से नगदी लूटकर फरार हो गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे एक्सिस बैंक बैंक में तीन लोग हेलमेट पहनकर बैंक अंदर घुसे और मैनेजर पर चाकू से हमला कर बैंक से नगदी लूटकर फरार हो गए। खुलेआम डकैती की सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरु की। घटनास्थल पर डीआईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ पुरी पुलिस टीम मौजूद है। बैंक कर्मियों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हमले में घायल बैक मैनेजर को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रायगढ़ के चारों दिशाओं में नाकाबंदी कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस के मुताबिक करीब 4 लोगों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया, 3 लोग बैंक अंदर घुसे थे और रुपये लूटने के बाद बाइक से फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस एक्सिस बैंक के आसपास किसी को जाने नहीं दे रहे हैं और बैंक के अंदर पुलिस की जांच चल रही है। अभी कितने रुपये की लूट हुई है इसकी पुष्टि जांच के बाद ही सामने आएगी, पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान / गेवेन्द्र

Updated On 20 Sep 2023 12:00 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story