चित्रकूट, 19 सितम्बर (हि.स.)। मऊ थाना क्षेत्र स्थित अहिरी गांव में अज्ञात बदमाशों ने खेत की रखवाली कर रहे किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह पहुंचे परिजनों ने लहुलूहान शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

अहिरी गांव में रहने वाले राम बालक (57) का बालापुरवा मार्ग पर खेत है। उसी में नलकूप लगा हुआ है। किसान घर से खाना-पीना करने के बाद नलकूप में ही सोता था। वह यहीं से अपने खेत की रखवाली भी करता। रोजाना की तरह सोमवार की देर शाम को खाना खाने के बाद घर से वह नलकूप पर सोने के लिए गया। देर रात को अज्ञात बदमाशों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मंगलवार की सुबह जब किसान काफी देर होने पर घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग नलकूप पर पहुंच गए। किसान का शव खून से सना हुआ देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घरवालों ने पुलिस को सूचित किया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। सीओ मऊ राजकमल और थाना प्रभारी राजेश द्विवेदी मय फोर्स के साथ पहुंचे।

सीओ ने बताया कि किसान के बेटे आदित्य ने यह आशंका जताई है कि उसके पिता की अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या की है। उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/दिलीप

Updated On 20 Sep 2023 12:00 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story