बिलासपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच नशे का बढ़ता प्रचलन, युवाओं को गर्त में धकेलता हुआ नजर आ रहा है । युवा नशे का इतना आदी हो चुका है कि इसको रिश्तों का भी लिहाज नहीं रहा है उसे खुद यह नहीं मालूम कि वह क्या कर रहा है । ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिला के भराड़ी थाना के अन्तर्गरत आया है । जहां एक बेटे ने नशे को लेकर अपने पिता से पैसों की मांग की जब पिता ने इसके लिए मना कर दिया तो बेटे ने पिता की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर डाली ।

इसको लेकर पिता ने भराड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है । मारपीट में घायल पिता ने अपने बेटे से अपनी जान का खतरा बताया है। जानकारी के मुताबिक भराड़ी थाना के तहत आने वाले एक गांव के व्यक्ति जो बिजली बोर्ड से एसडीओ के पद से सेवानिवृत हुए हैं ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रविवार सुबह रास्ते से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा सामने से बाइक पर आया और उनका रास्ता रोक दिया । इस दौरान वह पैसों की मांग करने लगा, पैसे देने से इनकार करने पर उसने उसके साथ मारपीट की । बेटे ने पिता को सड़क पर घसीटा व पत्थर से हमला किया।

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे ने उनके साथ बड़ी बेरहमी से पिटाई की । इससे उनकी बाजू में गहरी चोट आई है। व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि बेटा नशे का आदी है। अक्सर नशे के लिए घर से पैसे मांगता है । घर में रोज झगड़ा करता है। पिता के अनुसार बेटा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देता है।

डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बेटे के खिलाफ विभिन्न के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/सुनील

Updated On 20 Sep 2023 12:00 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story