जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बीकानेर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर के पुलिस कांस्टेबल को परिवादी से पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की बीकानेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध दर्ज परिवाद को लज्जा भंग एवं एससी-एसटी का मुकदमा संबंधी रिपोर्ट बताते हुए उक्त परिवाद को बंद करने एवं फाइल तैयार करने की एवज में जांच अधिकारी पुलिस कांस्टेबल बनवारी लाल पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है। एसीबी बीकानेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल बनवारी लाल को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप

Updated On 20 Sep 2023 12:00 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story