झांसी,19 सितम्बर(हि.स.)। जिला कारागार से रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा में आये सात में से तीन कैदी रेलवे स्टेशन से फरार हो गए। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने रेलवे कोर्ट पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने अभिरक्षा के लिए आए सभी 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी शैलेन्द्र, सागर निवासी गया प्रसाद और बिजेंद्र को जीआरपी ने कुछ दिन पहले मोबाइल और सूटकेस चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मंगलवार को तीनों कैदियों की रेलवे कोर्ट में पेशी थी। जिला कारागार से वैन से उन तीन कैदी सहित 07 कैदियों को यहां पेशी पर लाया गया था। तीनों आरोपितों की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी वैन में बिठाकर बंद करके चले गए। इस बीच तीनों कैदी वैन का ताला तोड़कर फरार हो गए।

कैदियों के भागने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस रेलवे कोर्ट पहुंचे। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर चार सब इंस्पेक्टर, छह हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल को लगाया गया था। लापरवाही बरतने वाले सभी 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीमें फरार कैदियों की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/दिलीप

Updated On 20 Sep 2023 12:00 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story