भीलवाड़ा, 19 सितम्बर (हि.स.)। भीलवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो तस्करों के पास से लाखों रुपये की अफीम व डोडा पोस्त पकड़ा है। एक तस्कर कार में सवार था और दूसरा बाइक से कार की एस्कॉर्ट कर रहा था। जिले के गुलाबपुरा थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक किलो पांच सौ छियालीस ग्राम अफीम एवं सात किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा को जब्त किया है। एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व स्वीफ्ट कार को जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि तस्कर भैरूलाल की पत्नी सहित पूरा परिवार गांव में ही रहता है। उन सभी को छोड़कर वह अपनी प्रेमिका के साथ गुलाबपुरा के पुराना जोरावरपुरा में रहता है। प्रेमिका के लिए उसने वहां महंगा घर खरीद रखा है। साथ ही महंगे शौक पूरे करने के लिए तस्करी का रास्ता पकड़ लिया।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि सोमवार रात को थाने के एसआई उगमाराम सहित पुलिस जाब्ते ने 29 मील पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान चित्तौड़गढ़ गंगरार हाल गुलाबपुरा निवासी भैरूलाल (29) पुत्र गोपी लाल जाट व चित्तौड़गढ़ साड़ास निवासी गोपाल (28) पुत्र नंदलाल को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि थाना पुलिस ने सोमवार को 29 मील पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बिना नंबर की बाइक लेकर गोपाल आ रहा था। पुलिस को देखकर वह वापस मुड़ने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ में बाइक से कार की एस्कॉर्ट करने की बात बताई। पुलिस ने वहीं नाकाबंदी जारी रखी। कुछ ही देर बाद स्विफ्ट कार सवार भैरूलाल को भी पकड़ लिया। जब पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें उच्च क्वालिटी का एक किलो पांच सौ छियालीस अफीम व सात किलोग्राम अफीम डोडा पोस्त मिला। इन दोनों की बाजार में कीमत करीब आठ लाख 55 हजार रुपये है। अब टीम की ओर से इन दोनों तस्करों ने इस अफीम के सप्लायर व इसे कहा सप्लाई करने जा रहे थे। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

गर्लफ्रेंड के साथ गुलाबपुरा में रहता है तस्कर भैरूलाल-

पुलिस ने बताया कि तस्कर भैरूलाल की पत्नी सहित पूरा परिवार गांव में ही रहता है। उन सभी को छोड़कर वह अपनी प्रेमिका के साथ गुलाबपुरा के पुराना जोरावरपुरा में रहता है। प्रेमिका के लिए उसने वहां महंगा घर खरीद रखा है। साथ ही महंगे शौक पूरे करने के लिए तस्करी का रास्ता पकड़ लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

Updated On 19 Sep 2023 11:59 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story