फिरोजाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। थाना सिरसागंज पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार को गौ तस्करी व पुलिस मुठभेड़ के मुकदमें में वांछित चल रहे 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस बरामद हुये हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहा एनएच-02 से गौवध एवं पुलिस मुठभेड़ के मुकदमों में वांछित गौतस्कर तौफीक पुत्र फारूख निवासी खाईका थाना हथीन जिला पलवल (हरियाणा) व कमालुद्दीन उर्फ काले पुत्र अन्नो निवासी मोहल्ला गोपालपुरा मस्जिद के पास कस्वा व थाना शमशाबाद जिला आगरा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से क्रमशः एक-एक तमंचा 315 बोर व दो-दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों गौ तस्करों ने गोवंश की तस्करी करने वाले पूरे गैंग का खुलासा किया है। गैंग का मुख्य सरगना चाँद व छोटू हैदराबाद (तेलंगाना) है, जो डेयरी की आड़ में गौ तस्करी का गोरखधंधा करते हैं। मुख्य सरगना के नूंह मेवात के गौ तस्करों से तार जुडे़ हैं। गैंग के सदस्यों द्वारा गौवंश को नहर व रेलवे लाइन के किनारे भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से सुनसान इलाके मे इकट्ठा कर ट्रकों में बालू बिछाकर गौवंश को लादकर हैदराबाद के लिए तस्करी करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/विद्याकांत

Updated On 19 Sep 2023 11:59 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story