ठाणे में बुजुर्ग डॉक्टर की जघन्य हत्या से इलाके में तनाव

मुंबई, 19 सितंबर (हि.स.)। ठाणे जिले के शील-डायघर इलाके में मंगलवार को एक बुजुर्ग डॉक्टर शिराज खान (65 वर्ष) की हत्या से इलाके में तनाव पैदा गया है। शील-डायघर पुलिस स्टेशन की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक डॉक्टर मुंब्रा इलाके में रहते थे और शील-डायघर इलाके में उनका क्लीनिक था। आज दोपहर एक बजे डॉक्टर क्लीनिक से घर जाने के लिए निकले लेकिन जब वे घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने डॉक्टर को ढ़ूंढना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद डॉक्टर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में उनके क्लीनिक से करीब एक किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर मिला। शव पर कई जगह घाव के निशान थे। पुलिस ने शव को बरामद कर सीसीटीवी के सहयोग से जांच शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात
