जगदलपुर, 29 सितम्बर (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा शुक्रवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनातंर्गत सांसद दीपक बैज के संसदीय क्षेत्र-10 के अंतर्गत विकास कार्यों हेतु एक करोड़ 38 लाख से अधिक राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत विकासखण्ड बस्तर में क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बस्तर को नियुक्त करते हुए 25 लाख 91 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा तोकापाल विकासखण्ड में क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत तोकापाल को नियुक्त करते हुए 10 लाख 57 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा को नियुक्त करते हुए 26 लाख 25 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विकासखण्ड बकावण्ड में क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बास्तानार को नियुक्त करते हुए दो लाख 25 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विकासखण्ड दरभा में क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत दरभा को नियुक्त करते हुए 42 लाख 04 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Updated On 29 Sep 2023 4:30 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story