जगदलपुर, 28 सितंबर(हि.स.)। कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर मनबर व जरटी स्टेशन के बीच भूस्खलन के कारण ट्रैक में फैला मलबा आज पांचवे दिन भी पूरी तरह से हटाया नहीं जा सका है। जबकि इसके लिए मौके पर 20 पौकलेन, 80 टिप्पर और 400 से अधिक मजदूर युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। इस अभियान में अब तक 22 हजार मिट्रिक टन मलबा हटाया जा चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने बड़े इलाके में भूस्खलन हुई है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए रेलवे ने 29 सितंबर तक सभी ट्रेनों का संचालन जगदलपुर तक नहीं करने का फैसला लिया है। भूस्खलन से बाधित सभी ट्रेनों का संचालन 30 सितंबर तक सामान्य होने की संभावना है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके. त्रिपाठी ने बताया कि राउरकेला- जगदलपुर एक्सप्रेस कोरापुट में चलेगी और वहीं से वापस लौटेगी। इसी तरह भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में रूकेगी और वापसी भी यहीं से होगी। विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस कोरापुट में चलेगी, कोरापुट से 18513 बनकर विशाखापत्तनम वापस आ जाएगी। विशाखापत्तनम- किरंदुल पैसेंजर अराकू तक ही चलेगी और वहीं से वापसी करेगी। हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस टिटलागढ़ से शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वहीं से वापस लौटेगी। सभी ट्रेनों का संचालन जगदलपुर के लिए ट्रैक के बहाल होते तक पूरी तरह से बंद रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Updated On 29 Sep 2023 12:07 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story