रायपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। गबन के आरोपित दुर्ग के पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। प्रीतपाल को शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रीतपाल को हिरासत में लिया था।

यह मामला भाजपा सरकार के 2014 से 2020 के कार्यकाल के दौरान का है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दो माह पहले प्रीतपाल को हिरासत में लिया था।

दुर्ग पुलिस के अनुसार प्रीतपाल बेलचंदन पर आरोप है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष रहते प्रीतपाल बेलचंदन एवं निर्वाचित संचालकों ने 8 अगस्त 2014 से 12 जून 2020 की अवधि में पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से बिना अनुमति के 234 प्रकरणों में 13.50 करोड़ की अनुदान राशि की गड़बड़ी की। बैंक की बिल्डिंग निर्माण की खरीद के लिए राशि में हेराफेरी की गई। इसी तरह दूसरे प्रकरण में 5 अगस्त 2016 से 12 जून 2019 के बीच किसानों को लोन दिया गया, लेकिन एकमुश्त समझौता योजना में 186 प्रकरणों में छूट प्रदान कर 1.75 करोड़ रुपये के गबन का भी आरोप उन पर लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रीतपाल बेलचंदन लगातार 20 सालों तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रहे हैं और वर्ष 2008 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Updated On 29 Sep 2023 9:04 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story