सेवानिवृत्त हुए 10 कर्मचारियों को कलेक्टर ने दिया पेंशन प्राधिकार पत्र

जगदलपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में आयोजित सेवानिवृत्त हो रहे 10 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शुक्रवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कलेक्टर ने पुष्पमाला, शॉल-श्रीफल और पीपीओ पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि शासकीय सेवक के रूप में लम्बी अवधि तक सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त होने के बाद समाज-प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों की स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा कि शासकीय सेवकों को उनके सभी स्वत्वों का शासकीय नियमों के अनुसार उनका हक एवं पात्रता का समय पर प्रदाय करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी संजय सोनवानी ने बताया कि इस माह सेवानिवृत्त हो रहे 10 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र जारी की गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, कार्यालय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन से उप संचालक भारती कोर्राम कश्यप सहित जिला कोषालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्त हो रहे विशिष्टगण उपस्थित थे। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शासकीय सेवक के लिए सेवा के अंतिम दिन उसके सभी स्वत्वों का भुगतान समय पर किया जा रहा है। यह संवेदनशील सराहनीय पहल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Updated On 29 Sep 2023 7:32 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story