जांजगीर-चांपा 29 सितम्बर (हि.स.)। नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 28 सितम्बर को बलौदाबाजार जिले के विकासखण्ड भाठापारा सुमाभाठा में आयोजित ‘‘कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023‘‘ से मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई हेतु वाहनों को संचालक की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर जिला जांजगीर चांपा के 05 विकासखण्ड नवागढ़, अकलतरा, बम्हनीडीह, बलौदा एवं पामगढ़ हेतु रवानगी एवं शुभारंभ किया गया।

इसी कड़ी में आज नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर से मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई (एंबुलेंस वाहन) को जिले के 05 विकासखण्ड नवागढ़, अकलतरा, बम्हनीडीह, बलौदा एवं पामगढ़ के गौठानों में रोस्टर अनुसार शिविर हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर पालिका सभापति रामविलास राठौर, इंजीनियर रवि पांडे, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.ए. एल. सिंह सहित विभिन्न जनप्रनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया कि मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई (एंबुलेंस वाहन) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवायें प्रदान करना गौठान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, पशुओं के रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, ऑन द स्पॉट रोग जांच सेवा प्रदान करना, विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार, रोग उद्भेद को नियंत्रित करना इत्यादि के उद्देश्य से संचालित किया जाना है। उक्त एंबुलेंस का संचालन प्रातः 08 बजे से सायं 04 बजे तक होगा एवं टोल फ्री 1962 नम्बर पर डायल किया जाकर जिले के समस्त पशुपालक चिकित्सा कॉल सेंटर से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक दिवस जिले के रोस्टर अनुसार विकासखण्ड के 02 गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजन किया जाएगा। जिले के समस्त पशुपालकों से अधिक से अधिक पशु चिकित्सा सुविधा प्राप्ति हेतु गौठानों में पशुओ को अवश्य लाने हेतु उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा आग्रह किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Updated On 29 Sep 2023 7:17 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story