बीजापुर, 29 सितम्बर (हि.स.)। जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ विभाग के साझा प्रयास से पंचायती राज के विकासखंड बीजापुर के समस्त सरपंच एवं सचिवो एवं महिला बाल विकास विभाग से सेक्टर सुपरवाइजर को टीबी मुक्त पंचायत पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें मुख्य रूप से टीबी के सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण लक्षण, पहचान एवं सैंपल जांच, रेफरल, शासन द्वारा चलाए जा रहे निक्षय पोषण योजना, निक्षय मित्र, निशुल्क दवा, जैसे विषयो पर विस्तार से पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। वहीं दूसरी ओर पंचायत के द्वारा सभी महत्वपूर्ण बिंदुवार विभिन्न चरण एवं कार्य योजना जिससे पंचायत द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के लिए दावा प्रस्तुतिकरण एवं प्रमानीकरण करने हेतु 06 गाइड लाइन को भी जानकारी स्वरुप पीपीटी से जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रूप में स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास कुमार गवेल, बीपीएम योगेश भगत, आरएमए देवेंद्र पटेल, पिरामल स्वास्थ्य से भरत साहू डीपीसी, एसटीएस मंकूराम कवासी एवं अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Updated On 29 Sep 2023 5:30 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story