दंतेवाड़ा, 29 सितम्बर(हि.स.)। जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तुमनार नदी में डूबने से पंचायत के सहायक सचिव नारायण कुंजाम की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन करने के दौरान हादसा हुआ है। आज शुक्रवार सुबह गोताखोरों की टीम ने शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि मृतक गीदम थाना क्षेत्र का रहने वाला था। लेकिन हादसा नेलसनार में हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक नारायण कुंजाम दंतेवाड़ा जिले के बड़े तुमनार गांव का पंचायत सहायक सचिव था, 28 सितंबर की शाम करीब 05 बजे गांव के लोगों के साथ भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने तुमनार नदी गया हुआ था। मूर्ति विसर्जित करने के बाद सभी लोग पानी से बाहर आ गए थे। लेकिन नारायण कुंजाम बाहर नहीं आया। गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गया था। गांव वालों ने उसे ढूंढने का भी प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया। लेकिन रात होने की वजह से शव को नहीं ढूंढा जा सका था। वहीं आज सुबह गोताखोर की टीम ने शव को बारमद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Updated On 29 Sep 2023 4:53 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story