जगदलपुर, 28 सितंबर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 03 अक्टूबर को प्रस्तावित जगदलपुर प्रवास को लेकर शहर के लालबाग मैदान में तैयारियां जारी हैं। भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास की तैयारी को लेकर जगह-जगह बैठकों का दौर जारी है, वहीं लालबाग मैदान में भी विशाल पंडाल बनाने का काम भी जारी है। भाजपा के नेता प्रधानमंत्री मोदी की सभा में करीब डेढ़ लाख लोगों को जुटाने का दावा कर रहे हैं। बस्तर संभाग के भाजपा पदाधिकारी घर-घर पहुंचकर लोगों को मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर प्रवास को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। लालबाग मैदान में होने वाली सभा के लिए भाजपा नेता-पदाधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वहीं सभा में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है, प्रधानमंत्री की आमसभा को सफल बनाने में पूरी भाजपा जुट गई है।

वहीं दूसरी ओर एनएमडीसी द्वारा नगरनार में स्थापित स्टील प्लांट का भी औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। मिली जानकारी के अनुसार एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट में भी इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है, इसलिए स्टील प्लांट में कार्यरत अधिकारी- कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। इस संबंध में स्टील प्लांट प्रबंधन ने एक आदेश जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Updated On 29 Sep 2023 12:07 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story