जगदलपुर, 28 सितंबर(हि.स.)। संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन द्वारा दो चलित पशु चिकित्सा वाहन को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संभागीय पशु चिकित्सालय जगदलपुर परिसर से पशुधन विकास विभाग द्वारा सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस वाहन जिले के दो विकासखंड जगदलपुर एवं दरभा हेतु रवाना किया गया।

इस मोबाइल वेटरनरी यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बस्तर डॉ. देवेंद्र कुमार नेताम संभागीय पशु चिकित्सालय के डॉ. विवेक नायक, डॉ. गीतिका ध्रुव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के आर कश्यप, मुकेश तिवारी, सुनील भटनागर, श्रीमती मंजू सारथी एवं संयुक्त संचालक कार्यालय के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार दुबे एवं अन्य फील्ड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घूरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक गौठानों में पशु संबंधित विभिन्न गतिविधियां संचालित है। पशु चिकित्सा विभाग जिला बस्तर के संयुक्त संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार नेताम ने इस योजना के संबंध में बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से जिले के प्रत्येक विकासखंड में एक मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की स्थापना की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड हेतु एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस वाहन जिसमें एक पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एक सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं एक वाहन परिचालक कम हेल्पर की नियुक्ति की गई है। इस मोबाइल वाहन में सभी आवश्यक पशु चिकित्सा संबंधी उपकरण, उपचार हेतु औषधि प्रतिबंधात्मक टीका द्रव्य कृत्रिम गर्भाधान हेतु कंटेनर एवं अन्य उपकरण रोग अन्वेषण हेतु रक्त पट्टी एवम गोबर की जांच आदि की आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Updated On 29 Sep 2023 12:07 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story