रायगढ़, 2 जून (हि.स.)। भाजपा नेता विकास केडिया विधानसभा रायगढ़ के तमाम मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करवा रहे हैं। पिछले कई महीनों से शहर के शनि मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है जिसका आने वाले दिनों के भव्य उद्यापन होगा।

वैसे हनुमान चालीसा राजनीति का विषय नहीं है लेकिन भाजपा नेता विकास केडिया द्वारा रायगढ़ और आसपास के मंदिरों में मुहिम चलकर प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को यह पाठ कराया जा रहा है। शहर और गांवों के मंदिरों में उन्होंने पोस्टर लगाकर आम लोगों से अपील भी किया है और उसका असर भी हुआ है। पूरे रायगढ़ में हनुमान भक्ति की बयार बह रही है। इस मॉडल को भाजपा के अन्य नेता भी दूसरे विधानसभा में शुरू करना चाहते थे यहीं नहीं भाजपा भी इस मॉडल के साथ जनसंपर्क में गति देने पूरे प्रदेश के मंदिरों में यह पाठ शुरू करवाने का प्लान कर लिया है। दरअसल यह जनसंपर्क का बढ़िया तरीका है।

अब सरकार ने भी रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाया है और संभवतः यह मॉडल आगे भी जारी रहेगा। अब इसे चाहे जो भी शुरू करे लेकिन जनसंपर्क के लिए चालीसा पाठ का यह मॉडल विकास केडिया के नाम ही जाना जाएगा क्योंकि इसकी शुरुआत विकास ने ही की। यह अभी भी अनवरत जारी है। जल्द ही यह और दूसरे फॉर्मेट में भी सबके सामने आ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Updated On 2 Jun 2023 7:43 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story