नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। गणेश चतुर्थी के कारण आज घरेलू शेयर बाजार में छुट्टी है। आज स्टॉक मार्केट के इक्विटी, एसएलबी और डेरिवेटिव समेत सभी सेगमेंट बंद है। हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) शाम के सत्र के लिए 5 बजे खुल जाएगा। यह जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने अपने वेबसाइट पर अपलोड की है।

गणेश चतुर्थी की छुट्टी होने की वजह से करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। इसी तरह कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट सेगमेंट में भी आज दिन के सत्र का कारोबार नहीं होगा। लेकिन इन दोनों सेगमेंट में शाम के सत्र में ट्रेडिंग होती रहेगी। गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद शेयर बाजार में अगली छुट्टी 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की जयंती के दिन होगी।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 241.79 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 67,596.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 59.05 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,133.30 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव

Updated On 19 Sep 2023 11:59 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story