- यूएस डेट सीलिंग डील पक्का होने से बाजार में उत्साह का माहौल

नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। मजबूत वैश्विक संकेतों और अमेरिका में डेट सीलिंग पर सहमति बन जाने की वजह से दुनिया भर के दूसरे बाजारों की तरह भारतीय शेयर बाजार में भी आज जोरदार तेजी दिखाई दी। आज की तेजी के कारण सेंसेक्स लंबे समय बाद 63,000 अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। हालांकि मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स 63,000 के स्तर से नीचे गिरकर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान मेटल, रियल्टी, ऑटोमोबाइल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई। इसके साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयर भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। हालांकि आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों पर पर आज दबाव बना हुआ नजर आया। छोटे और मंझोले शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी होती नजर आई, जिसकी वजह से मिडकैप इंडेक्स 0.41 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 283.74 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 282.67 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,811 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,974 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,657 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 180 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,080 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,139 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 941 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 299.85 अंक की बढ़त के साथ 62,801.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 524.31 अंक की छलांग लगाकर 63,026 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स भी ऊपरी स्तर से नीचे फिसलता चला गया। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 344.69 अंक की तेजी के साथ 62,846.38 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 119.80 अंक की छलांग लगाकर 18,619.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से ये सूचकांक 141.35 अंक उछल कर 18,641.20 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव बनाने की वजह से इस सूचकांक ने भी ऊपरी स्तर से गोता लगा दिया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 99.30 अंक की बढ़त के साथ 18,598.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.77 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.56 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.93 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.90 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ओएनजीसी 2.90 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.18 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.14 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.03 प्रतिशत और बीपीसीएल 0.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव

Updated On 29 May 2023 6:28 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story