- निवेशकों ने 1 दिन में की ढाई लाख करोड़ की कमाई

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। गुरुवार की गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार दोबारा मजबूती हासिल करने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिससे बाजार की चाल भी तेज हो गई। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के चक्कर में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना। इसके बावजूद शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत और निफ्टी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान आईटी इंडेक्स को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। फार्मास्यूटिकल इंडेक्स तो आज 2 प्रतिशत से अधिक उछल गया। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, ऑटोमोबाइल, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी तेजी बनी रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 319.10 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 316.65 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.45 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,781 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,354 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,275 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 152 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,026 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,376 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 650 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 235.61 अंक की मजबूती के साथ 65,743.93 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिर कर 65,570.38 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने अपना जोर बना दिया। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से दोपहर 2:30 बजे के करीब सेंसेक्स 648.33 अंक की तेजी के साथ 66,151.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे के दौरान मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 328 अंक से ज्यादा फिसल कर 320.09 अंक की बढ़त के साथ 65,828.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी आज 57.65 अंक की तेजी के साथ 19,581.20 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी गिरकर 19,551.05 अंक के स्तर तक आ गया, लेकिन इसके बाद खरीदारी का जोर बनने पर ये सूचकांक 202.70 अंक की छलांग लगा कर 19,726.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 88 अंक गिर कर 114.75 अंक की मजबूती के साथ 19,638.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.53 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.59 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.94 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.91 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 2.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.48 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 1.05 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.57 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.54 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन

Updated On 29 Sep 2023 6:23 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story