- सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 982 अंक और निफ्टी 274 अंक लुढ़के

नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। सिर्फ एक दिन की बढ़त के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर धराशायी हो गया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। पहले 1 घंटे के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव भी होता नजर आया, लेकिन इसके बाद बाजार पर पूरी तरह से बिकवाल हावी हो गए। आज बिकवाली के जबरदस्त दबाव के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 980 अंक से ज्यादा और निफ्टी 270 अंक से अधिक लुढ़क गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.92 प्रतिशत और निफ्टी 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि कैपिटल गुड्स को छोड़ कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। इस दौरान एफएमसीजी, आईटी, ऑटोमोबाइल, कमोडिटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसके साथ ही बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज चौतरफा बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.19 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 317.21 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 319.61 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,790 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,622 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,039 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 129 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,043 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 716 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,327 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 287.32 अंक की मजबूती के साथ 66,406.01 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने कुछ देर तक बाजार में एक्टिव होकर लिवाली की, जिससे ये सूचकांक रिकवर कर वापस हरे निशान में आया। इसके बाद बिकवाली का दबाव दोबारा बन जाने की वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया। आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 982.62 अंक गिर कर 695.30 अंक की कमजोरी के साथ 65,423.39 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा रिकवर करके 610.37 अंक की गिरावट के साथ 65,508.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 45.35 अंक की तेजी के साथ 19,761.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। पहले 1 घंटे के कारोबार के दौरान हुए उतार-चढ़ाव के बाद बिकवाल पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार फिसलता चला गया। शाम 3 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 274.55 अंक गिर कर 225.35 अंक की गिरावट के साथ 19,492.10 के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 192.90 की कमजोरी के साथ 19,523.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो 1.52 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.70 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.59 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.56 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा 4.59 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 3.98 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 3.16 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.73 प्रतिशत और विप्रो 2.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Updated On 28 Sep 2023 11:58 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story