- सेंसेक्स ने शुरुआती गिरावट से उबर कर 622 अंकों की छलांग लगाई, मजबूती के साथ बंद

नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। लगातार 6 कारोबारी दिन तक दबाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर तेजी लौटती नजर आई। आज कारोबार के दौरान शेयर बाजार ने शुरुआती गिरावट से उबर कर जोरदार छलांग लगाई और मजबूती के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स ने निचले स्तर से 620 अंक से अधिक और निफ्टी ने 175 अंक से अधिक की रिकवरी की। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मास्यूटिकल, इंडस्ट्रियल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी होती रही। इसी तरह एनर्जी और आईटी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में दबाव नजर आया। ब्रॉर्डर मार्केट में भी आज चौतरफा खरीदारी होती नजर आई, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.68 प्रतिशत की छलांग लगाकर आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 319.72 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 318.15 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,799 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,008 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,640 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 151 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,039 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,142 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 897 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 19.83 अंक की कमजोरी के साथ 65,925.64 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 395.51 अंक टूट कर 65,549.96 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, पहले घंटे के कारोबार के बाद से ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शाम 3 बजे के करीब ये सूचकांक निचले स्तर से 622.31 अंक की रिकवरी करके 226.80 अंक की मजबूती के साथ 66,172.27 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 173.22 अंक की तेजी के साथ 66,118.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 27.65 अंक की गिरावट के साथ 19,637.05 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती 1 घंटे के दौरान बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 110.70 अंक गिर कर 19,554 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 176.70 अंक की रिकवरी करके 66 अंक की मजबूती के साथ 19,730.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 51.75 अंक की बढ़त के साथ 19,716.45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शहरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो 1.80 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.67 प्रतिशत, आईटीसी 1.51 प्रतिशत, सिप्ला 1.45 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाइटन कंपनी 1.47 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.37 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.92 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 0.78 प्रतिशत और बीपीसीएल 0.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Updated On 27 Sep 2023 11:59 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story