- बाजार में कमजोरी के बावजूद निवेशकों को 32 हजार करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ हुई थी। पूरे दिन बाजार में खरीदारों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने के लिए खींचतान चलती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान इंडस्ट्रियल, रियल्टी, टेलीकम्युनिकेशंस और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती नजर आई। आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े शेयर बिकवाली के दबाव में गिर कर बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार उठा पटक होती रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स दिन भर के कारोबार के बाद 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बाजार में गिरावट के बावजूद आज स्मॉलकैप स्टॉक्स में हुई खरीदारी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 32 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 318.30 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 317.98 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 32 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,793 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,863 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,800 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। हालांकि 130 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,053 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 953 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,100 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 47.94 अंक की तेजी के साथ 66,071.63 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की होड़ शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। जहां खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 66,078.26 अंक के स्तर तक पहुंचा वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर गिर कर 65,865.63 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 78.22 अंक की कमजोरी के साथ 65,945.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 8.25 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,682.80 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 19,699.35 अंक तक पहुंचा। बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 19,637.45 अंक तक गोता भी लगा दिया। पूरे दिन सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी 9.85 अंक की गिरावट के साथ 19,664.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 2.52 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.01 प्रतिशत, नेस्ले 1.62 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.27 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। इंडसइंड बैंक 1.37 प्रतिशत, सिप्ला 1.33 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.32 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.14 प्रतिशत और अडाणी इंटरप्राइजेज 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल

Updated On 26 Sep 2023 5:21 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story