ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में देश भर के विद्वानों का होगा जमावड़ा

सहरसा,29 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में शनिवार को आयोजित संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से साहित्य आकादमी व ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।मैथिली साहित्य और सिनेमा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद को अपना कुशल नेतृत्व प्रदान करने साहित्य आकादेमी नई दिल्ली के भाषा संयोजक डॉ उदय नारायण सिंह नचिकेता कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन करेंगे।

मूल रुप से जिले के सोनवर्षा प्रखंड अंतर्गत सहमोरा निवासी डाॅ नचिकेता भारतीय भाषा संस्थान के निदेशक, विश्व भारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन के प्रति कुलपति सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इस राष्ट्रीय सेमिनार में मैथिली साहित्य और सिनेमा जगत से जुड़े कई विद्वान रिसोर्स के रूप में शिरकत करगें। तीन सत्रों में आयोजित इस परिसंवाद कार्यक्रम के उद्घघाटन सत्र में भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो. डाॅ आर के पी रमन जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सेमिनार का उदघाटन करेंगे। वहीं उदघाटन सत्र की अध्यक्षता ईस्ट एन वेस्ट ऑफ काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन करेंगे।

प्रथम सत्र के अतिथियों के स्वागत हेतु ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के निदेशक सह भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्या मनीषा रंजन के साथ साथ साहित्य आकादेमी के उप सचिव एन सुरेश बाबू मुख्य रूप से मौजूद रहेगें।

दूसरे सत्र में रिसोर्स वक्ता के रूप में पटना से रंग निदेशक कुणाल,वरिष्ठ पत्रकार पुष्य मित्र, दिल्ली से रमन कुमार सिंह,प्रकाश झा, मुम्बई से गीतकार राजशेखर, फिल्म निर्देशक एन मंडल, नेपाल से अभिनेता रमेश रंजन,प्रवीण नारायण चौधरी सहित स्थानीय लेखक शैलेन्द्र शैली, किसलय कृष्ण,रामकुमार सिंह आयोजित विषय पर अपनी अपनी बातो को रखेंगे।उद्घघाटन सत्र का संचालन ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

Updated On 29 Sep 2023 5:57 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story