पटना, 29 सितंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राज्य सरकार पर राज्य के शिक्षकों को बरगलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार को राज्यकर्मी के दर्जे के सवाल पर जवाब देना चाहिए। शिक्षकों के मुद्दे पर जिस तरह से सरकार ने टालमटोल रवैया अपना रखा है वह इनकी जमींदारी मानसिकता को दर्शाता है। ये लोग सिर्फ जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं। जाति को जाति से लड़ाना चाहते हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि एक ओर नीतीश सरकार कह रही है कि वह राज्यकर्मी का दर्जा देगी। दूसरी तरफ उनके अवर सचिव शिक्षकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जा रहे है। इससे यह साफ दिखता है कि शिक्षा में सुधार की बजाय भटकाव की मंशा है। उन्होंने कहा कि बिहार की बड़ी आबादी जो कमजोर है। वह पढ़े-लिखे, ऐसा सरकार नहीं चाहती है। नीतीश सरकार सिर्फ उन पर शासन करना चाहती है।

विजय सिन्हा ने राजद की ओर से नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री के सारे गुण मौजूद होने की बात कहे जाने पर कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री फिर से वही बनेगा जो सबकी बात करता है। देश में नरेन्द्र मोदी को छोड़कर ऐसा कोई नहीं है। इसलिए देश के अगले प्रधानमंत्री तीसरी बार नरेन्द्र मोदी ही बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

Updated On 29 Sep 2023 4:04 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story