भागलपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी कि पार्टी एआइएमआइएम के युवा प्रदेश सचिव संजीव सुमन के नेतृत्व में जिला समाहरणालय के सामने से मंगलवार को डेंगू जागरूकता रथ निकला गया।

रथ को पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी शाहीन, युवा प्रदेश सचिव संजीव सुमन, वरिष्ठ नेता सह मुखिया कलामउद्दीन, युवा जिला अध्यक्ष सैय्यद फैज़ान, जिला उपाध्यक्ष ज़ोहर शाहिद, जिला प्रवक्ता शम्स तबरेज़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मौके पर संजीव सुमन ने कहा कि जिले भर में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए डेंगू एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता रथ निकाला गया है। जागरूकता रथ दो दिनों तक पूरे शहर में भ्रमण करेगी। इस दौरान लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष राशिद, जिला महासचिव शाहजहाँ, छात्र नेता नावेद अर्फी, इज़हार, कृष्णा एवं अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Updated On 20 Sep 2023 12:09 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story