
बेतिया 19 सितंबर (हि.स)। जिला के मझौलिया के हरपुर गढ़वा पंचायत के गढ़वा बाजार व बथना गांव के दो बच्चों की अलग-अलग जगहों पर सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह की है।
गढ़वा निवासी शेख सलमान के शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच में कराया गया है। जबकि बथना की हुस्नेआरा के शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। मझौलिया पुलिस ने बताया कि शेख सलमान व हुस्नेआरा की अलग-अलग घटनाओं में सिकरहना नदी में डूबने से मौत हुई है। शेख सलमान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि बथना निवासी हुस्नेआरा के पिता शेख साकिद ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
शेख सलमान के पिता शेख नजरे आलम ने बताया कि उन्हें तीन पुत्र है। जिसमें सबसे बड़ा शेख सलमान मंगलवार की सुबह नौ बजे गांव से आधा किलोमीटर पर स्थित सिकरहना नदी में नहाने के लिए बच्चों के साथ चला गया। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के खेत में काम करने गए ग्रामीण उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए उनके प्रयास के बावजूद शेख सलमान की जान नहीं बची।
ग्रामीण उसके शव को निकालकर दरवाजे पर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। उधर बथना गांव में दरवाजे पर खेल रही हुस्नेआरा बच्चों के साथ नदी की तरफ चल गयी। वहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/गोविन्द
