कटिहार, 19 सितंबर (हि.स.)। कटिहार व्यवहार न्यायालय अंतर्गत पूर्व डीएलएसए सचिव एडीजे अनिल कुमार राम ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ के रूप के मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया है। यह कोर्ट पूर्व में महीनो से खाली था जिसके अतरिक्त प्रभार में एडीजे तृतीय थे। कटिहार व्यवहार न्यायालय अन्तर्गत सब जज तृतीय अखिलेश पांडे ने नए डीएलएसए सचिव के रूप में योगदान दिया है।

एडीजे अनिल कुमार राम ने पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पद संभाला है। इस संदर्भ में एडीजे श्री राम ने बताया कि न्यायालय में लंबित मुकदमों का त्वरित निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी। उनके पदभार ग्रहण करने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश कुमार जैसवाल, पीपी शंभू प्रसाद, सरोज झा, मुनेश्वर प्रसाद यादव, अविनाश कुमार, राजेंद्र मिश्रा, पवन दुबे, वासुदेव लस्कर, मीना शर्मा, शंकर सिंह , संजय सिंह, यशस्वी अग्रवाल, राज कुमार वर्मा, शशि कुमार मिश्रा आदि अधिवक्ताओं ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है की एडीजे अनिल कुमार राम शुरू से ही काफी लोकप्रिय और अनुभवी जज के रूप में जाने जाते है। जिनके कार्यकाल में डीएलएसए कार्यालय का न सिर्फ कायाकल्प हुआ है, बल्कि उनके नेतृत्व में कई राष्ट्रीय लोक अदालत का भी सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है और उनके कुशल नेतृत्व में वादों के निस्पादन में शुरू से ही कटिहार अव्वल स्थान पर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

Updated On 20 Sep 2023 12:08 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story